Thursday , January 2 2025

मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक फैशन शो के नजदीक हुआ ग्रेनेड विस्फोट, पढ़े पूरी ख़बर

मणिपुर की राजधानी इंफाल में शनिवार को एक फैशन शो के नजदीक ग्रेनेड विस्फोट हो गया। इस फैशन शो में अभिनेत्री सनी लियोनी भाग लेने वाली थीं। यह घटना कांगजीबंग इलाके में हुई। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ग्रेनेड विस्फोट की अभी तक किसी उग्रवादी संगठन या व्यक्ति ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे अंडरग्राउंड आतंकवादियों का हाथ होने का संदेह है। धमाका आयोजन स्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर हुआ है।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मणिपुर के हथकरघा, खादी उत्पादों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फैशन शो की योजना बनाई गई थी। इंफाल पूर्व के एसपी महारबाम प्रदीप सिंह ने बताया कि विस्फोट शनिवार सुबह करीब छह बजे हुआ। हालांकि, इसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया गया अभियान

इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की और अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …