अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दिखाई देने वाले चीनी जासूसी गुब्बारे को लेकर एक बड़ी बात आई सामने, जानें..
अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दिखाई देने वाले चीनी जासूसी गुब्बारे को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। पेंटागन ने बताया कि संभवत: कुछ दिनों तक अमेरिकी क्षेत्र में चीनी जासूसी गुब्बारा मौजूद रहेगा, लेकिन हम स्थिति पर नजर रखेंगे।
राष्ट्रपति जो बाइडन को चीन द्वारा अमेरिका के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की जानकारी दी गई है और वो स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि उन्होंने जनता की सुरक्षा को देखते हुए चीनी जासूसी गुब्बारे को नष्ट नहीं करने का निर्णय लिया है।
पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि हम इसको ट्रैक करना जारी रखेंगे। संभवत: कुछ दिनों के लिए गुब्बारा संयुक्त राज्य अमेरिका में रहेगा लेकिन हम इसकी समीक्षा करना जारी रखेंगे और आपको इसका अपडेट देंगे।