Saturday , May 4 2024

स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को ले कर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ये ऐलान…

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने बजट पेश करते हुए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर देते हुए बड़ा ऐलान किया। नए नर्सिंग कॉलेजों से आईसीएमआर सुविधाओं में वृद्धि पर वित्त मंत्री ने जोर दिया। नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य के मोर्चे पर उपायों की घोषणा की जिसमें 2015 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ को-लोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने का मिशन रखा गया है।
ICMR प्रयोगशालाओं की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी सार्वजनिक और निजी चिकित्सा सुविधाओं की तरफ से अनुसंधान के लिए चुनिंदा ICMR प्रयोगशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही फार्मास्यूटिकल्स में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्टता केंद्रों की तरफ से एक नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

Check Also

सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा सिल्क रूट की तरह एक …