अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान को कम दृश्यता के कारण राजस्थान के उदयपुर की ओर मोड़ दिया गया। विस्तारा ने बताया कि फ्लाइट सुबह करीब 9.10 बजे उदयपुर पहुंची। विस्तारा की ओर से कहा गया था कि दिल्ली से अहमदाबाद (डीईएल-एएमडी) जाने वाली उड़ान यूके959 को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण उदयपुर की ओर मोड़ दिया गया है और इसके सुबह 9:10 बजे उदयपुर पहुंचने की उम्मीद है।
पहले भी कई बार बदला फ्लाइट का रूट
इससे पहले 19 जनवरी को भुवनेश्वर जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान को कम दृश्यता के कारण कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया था। फ्लाइट गुरुवार सुबह 9.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी, इसकी जानकारी एयरलाइंस ने ट्विटर पर दी। मुंबई, महाराष्ट्र से उड़ीसा की राजधानी पहुंचने वाली फ्लाइट UK543 को घने कोहरे के कारण पश्चिम बंगाल की राजधानी की ओर मोड़ दिया गया।
विस्तारा ने अपने ट्वीट लिखा था, “मुंबई से भुवनेश्वर (बीओएम-बीबीआई) जाने वाली उड़ान यूके543 को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण कोलकाता (सीसीयू) की ओर मोड़ दिया गया है और इसके 09:30 बजे कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है। कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।”
मजाक करना यात्री को पड़ा भारी
हाल ही में दुबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट को कम दृश्यता के कारण दिल्ली की ओर मोड़ा गया। यह स्पाइसजेट का विमान था। सुबह 9.45 बजे यह जयपुर के बजाय दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। इसी बीच फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने ट्विटर पर “SG 58 Dubai to Jaipur high jacked” लिखकर भारत के फेडरल मिनिस्टर फॉर सिविल एविएशन को टैग भी कर दिया था। हालांकि, बाद में इससे पूछताछ की गई तो उसने कहा कि यह मजाक में किया था। इस मजाक के लिए यात्री को अच्छी कीमत चुकानी पड़ी है। फिलहाल उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।