Thursday , January 2 2025

भारत में पिछले 24 घंटों में आए कोविड-19 के 109 नए मामले…

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 109 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के 109 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,842 हो गई है।

गुजरात में संक्रमण से हुई एक मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड संक्रमणों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,82,639) तक पहुंच गई है। सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों में बताया गया है कि गुजरात में कोरोना संक्रमण से एक मौत हुई है। इसी के साथ ही देश में बीमारी से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 740 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक सकारात्मकता दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.08 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत हो गई है।

इतने करोड़ लोगों ने दी कोरोना को मात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। देश में अब तक 4 करोड़ 41 लाख 50 हजार 57 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जबकि देश में मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

अब तक 220.4 करोड़ खुराक दी गई

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक टीकों की 220.4 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। भारत में COVID-19 संक्रमण टैली ने 7 अगस्त 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था। 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था। देश ने इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ मामलों के गंभीर माइलस्टोन को पार किया था।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …