Thursday , January 2 2025

यूपी के विभिन्‍न शहरों में मौसम ने ली अचानक करवट, हवाओं ने बढाई ठण्ड…

यूपी के विभिन्‍न शहरों में मौसम ने अचानक करवट ली है। पीलीभीत में आसमान पर छाए बादल बरसने के लिए तैयार हैं। जिले में पाला पड़ रहा है। उधर, शाहजहांपुर में धुंध छाई हुई है। आसमान में छाए काले बादलों के साथ चल रही हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। लखीमपुर खीरी में बादलों के साथ धुंध छाई हुई है। बारिश के आसार हैं। बरेली में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं।
पीलीभीत में पाला पड़ने से किसान अपनी फसल को लेकर चिंता में हैं। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि 30 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है। कृषि विज्ञानियों ने बताया कि बारिश के चलते अभी तक जिले में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। उधर, लखनऊ में ठंड से थोड़ी राहत है। शुक्रवार की सुबह की शुरुआत हल्‍की हवा और साफ मौसम के साथ हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज न्‍यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो न्‍यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। राजधानी में आज मध्‍यम स्‍तर की बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चल सकती है।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …