Thursday , January 2 2025

यूपी के पुलिस के 79 अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट व सराहनीय सेवा पदक से नवाज़ा गया.. 

प्रदेश पुलिस के 79 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट व सराहनीय सेवा पदक से नवाज़ा गया है। इसमें विशिष्ट सेवाओं के लिए एडीजी राजा श्रीवास्तव व एडीजी एन. रविंदर, नवीन अरोड़ा समेत पांच अधिकारी हैं। इसके अलावा 74 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किए गए अधिकारियों में एडीजी कार्मिक डीजीपी मुख्यालय राजा श्रीवास्तव, एडीजी प्रशासन एन रविंदर, एडीजी एटीएस नवीन अरोरा, एडीजी पुलिस तकनीकी सेवाएं मोहित अग्रवाल और वाराणसी में तैनात मुख्य आरक्षी विजय कुमार शामिल हैं।

इसके अलावा राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पुलिस पदक से आईजी अजय कुमार मिश्रा, आईजी प्रतिंदर सिंह, डीआईजी लव कुमार, एसपी राजेश कुमार, एसपी दुर्गेश कुमार, डीएसपी उदयराज सिंह, एसीपी इंद्रप्रकाश सिंह, डीएसपी लायक सिंह, एआरओ जय प्रकाश सिंह, एआरओ वीरेद्र कुमार वर्मा, डीएसपी कृष्ण मोहन सक्सेना, डीएसपी बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर खुशपाल सिंह, इंस्पेक्टर पवन सिंह, इंस्पेक्टर राम सागर यादव, कंपनी कमांडर चंदन सिंह, कंपनी कमांडर प्रेम शंकर सिंह, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्रा व विजय बहादुर सिंह, सुरेंद्र सिंह,  राकेश कुमार सिंह चौहान,  संजय कुमार सिंह,  शैलेंद्र कुमार बाजपेयी,  हरिराज,  राजकुमार,  फिरोज अहमद, अनिल कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद पाण्डेय, एसआई विश्राम सिंह, प्लाटून कमांडर ब्रजनंदन सिंह यादव, इंस्पेक्टर श्रीबक्श, प्लाटून कमांडर शिव करन सिंह, सब इंस्पेक्टर राबिन कुमार भौमिक, एसआई आनंद ध्यानी, एसआई कैलाश चंद्र, एसआई शीषपाल सिंह, एसआई राम नरेश, एसआई कन्हैया तिवारी, आशाराम, सुशील कुमार सिंह, उमाकांत राय, कमल कुमार तिवारी, शशिभूषण सिंह, प्लाटून कमांडर चंद्रेश राव, एसआई कमलेश त्रिपाठी, अमर बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, प्लाटून कमांडर महिपाल सिंह, एसआई रामकुमार सिंह, प्रमोद कुमार, हरिओम शर्मा, निरंजन सिंह, जय नंदन पोद्दार, सुभाष चंद्र यादव, बजरुल कुमार,फेकू प्रसाद प्रमुख हैं।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …