बेटी ने अपने पिता पर आरोप लगाया दुष्कर्म का आरोप, पढ़े पूरी ख़बर
लखनऊ में शर्मनाक घटना सामने आई है। गोमतीनगर विस्तार इलाके में 19 वर्षीय बेटी ने पिता पर शोषण का आरोप लगाया। पीड़िता के मुताबिक पिता बीते एक वर्ष से शारीरिक शोषण का प्रयास कर रहे हैं। मां से इस बात की शिकायत करने के बाद उन्होंने गालियां देते हुए खूब पिटाई की। तहरीर पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
पीड़िता के मुताबिक उसका घर में रहना दूभर हो गया है। घर में अकेला देख वह संबंध बनाने का दबाव बनाते हैं। विरोध करने पर गाली गलौज करते हैं। नहाने जाने पर पिता जबरदस्ती बाथरूम में आने का प्रयास करते हैं। डर के कारण वह कई दिन तक नहा नहीं पाती है। कुछ दिनों पहले मां से आप बीती बताई, मां द्वारा विरोध करने पर पिता ने गाली गलौज कर उसकी खूब पिटाई की। वह कहते हैं कि तुझे अब कौन बचाएगा, कहीं भी शिकायत कर आओ कुछ नहीं होने वाला। अब तो अपने ही घर में रहने से डर लगता है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार विनय कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।