Friday , January 3 2025

यूपी के हापुड़ में हादसा, तालाब में जा पलटी कार, 4 लोगो की मौत

यूपी के हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर में एक कार तालाब में पलट गई जिसमें सवार मौके पर ही चारों लोगों की मौत हो गई। मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर हजारों की संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए।

जानकारी के मुताबिक कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव समाना निवासीगण हारून ,शौकीन ,राहुल और अरुण निवासी जनपद बुलंदशहर हाल पता गांव ककराना थाना धौलाना कार में सवार होकर गाजियाबाद वेदांता ठेकेदारी का कार्य करते हैं। बुधवार की रात को कार गांव के ही पास कमरुद्दीन नगर के तालाब में जा पलटी जिसमें सवार चारों लोगों की मौत हो गई । मौत होने की पुष्टि गाड़ी को गुरुवार के दिन सुबह सवेरे बाहर निकालने पर हुई। चार लोगों की मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण व  मृतक के परिजन घटनास्थल पर एकजुट हो गए। इस संबंध में कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार जादौन का कहना है कि जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है और 4 लोगों की मौत हो गई।

 

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …