Wednesday , January 1 2025

जोशीमठ के आपदाग्रस्त हिस्से का होगा पुनर्निर्माण, पढ़े पूरी ख़बर

जोशीमठ के आपदाग्रस्त हिस्से का पुनर्निर्माण केदारनाथ धाम की तर्ज पर कराया जाएगा। जोशीमठ का दौरा कर लौटे आपदा प्रबंधन सचिव डॉ.रंजीत कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी। सचिवालय में सोमवार को पत्रकारों से सचिव आपदा प्रबंधन सिन्हा ने कहा कि जोशीमठ के एक हिस्से में एक ही सीध में भू-धंसाव हुआ है। जेपी कॉलोनी वाली लाइन में ही जमीन में धंसाव ज्यादा हुआ है।
उन्होंने कहा कि अलग अलग संस्थान जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के कारणों का अध्ययन कर रहे हैं। जल्द ही सरकार को रिपोर्ट मिल जाएगी और यदि इस स्थान को पुनर्निर्माण के लिए उपयुक्त पाया जाता है तो केदारनाथ की तर्ज पर इस हिस्से को खूबसूरत शहर के रूप में फिर से बसाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाएगा कि जिन स्थानों से होटल व भवनों को हटाया गया है क्या वहां पर भी मानकों के अनुसार निर्माण हो सकते हैं।  

Check Also

Maha Kumbh 2025: एक बार में 100 साल के कल्पवास का फल, जानें महत्व और प्रयागराज के प्रमुख घाटों की पौराणिक कथाएं

Maha Kumbh 2025: कल्पवास क्या है? इसका महत्त्व क्या है और किन किन घाटों पर …