Thursday , January 2 2025

दोगुनी प्रदूषित हुई दिल्ली की यमुना नदी, पढ़े पूरी ख़बर

राजधानी दिल्ली में यमुना नदी की सफाई को लेकर भले ही लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत इसके उलट है। पिछले आठ वर्षों के दौरान दिल्ली में यमुना नदी दोगुनी प्रदूषित हो गई है। एलजी ऑफिस के सूत्रों ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह बात कही है।
उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने सोमवार को डीपीसीसी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के पिछले आठ वर्षों में दिल्ली में यमुना नदी का प्रदूषण दोगुना हो गया है। दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने उपराज्यपाल को यह रिपोर्ट सौंपी है। डीपीसीसी और डीजेबी ने शनिवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को यमुना नदी में प्रदूषण पर एक प्रेजेंटेशन दिया। डीजेबी ने कहा कि वह पुरानी समस्याओं को हल करने के लिए पहले से ही काम कर रहा है और लगभग सभी प्रमुख सीवेज उपचार संयंत्रों (एसटीपी) को अपग्रेड करने का काम दिसंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। उपराज्यपाल ने लिया जमीनी हालात का जायजा यमुना की सफाई के लिए 9 जनवरी को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी की पहली बैठक से पहले उपराज्यपाल ने जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए बैठक बुलाई थी। एनजीटी ने दिल्ली के एलजी से कमेटी का नेतृत्व करने का अनुरोध किया था। अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी-झोपड़ी समूहों से अपशिष्ट जल, और एसटीपी और सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्रों से निकलने वाले उपचारित अपशिष्ट जल की खराब गुणवत्ता नदी में प्रदूषण के उच्च स्तर के मुख्य कारण हैं। डीपीसीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि जैविक ऑक्सीजन मांग (बीओडी) का स्तर 2014 से पल्ला में अनुमेय सीमा (2 मिलीग्राम प्रति लीटर) के भीतर बना हुआ है, जहां नदी दिल्ली में प्रवेश करती है। क्या है बीओडी बीओडी, पानी की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है, एरोबिक सूक्ष्मजीवों द्वारा जल निकाय में मौजूद कार्बनिक पदार्थों को विघटित करने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा है। बीओडी स्तर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर (मिलीग्राम/लीटर) से कम अच्छा माना जाता है। एक आधिकारिक सूत्र ने डीपीसीसी डेटा का हवाला देते हुए कहा कि ओखला बैराज में, जहां नदी दिल्ली छोड़ती है और उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है, बीओडी का स्तर 2014 में 32 मिलीग्राम/लीटर से बढ़कर 2023 में 56 मिलीग्राम/लीटर हो गया। डीपीसीसी हर महीने पल्ला, वजीराबाद, आईएसबीटी पुल, आईटीओ पुल, निजामुद्दीन पुल, ओखला बैराज, आगरा नहर, ओखला बैराज और असगरपुर में नदी के पानी के नमूने एकत्र करता है। सूत्र ने कहा कि केजरीवाल सरकार के पिछले आठ वर्षों में नदी में प्रदूषण का भार दोगुना हो गया है।

Check Also

Maha Kumbh 2025: एक बार में 100 साल के कल्पवास का फल, जानें महत्व और प्रयागराज के प्रमुख घाटों की पौराणिक कथाएं

Maha Kumbh 2025: कल्पवास क्या है? इसका महत्त्व क्या है और किन किन घाटों पर …