Thursday , January 2 2025

 विधानपरिषद चुनाव के लिए नामांकन के दौरान भाजयुमो की दौड़ कार्यक्रम के चलते भीषण जाम

कानपुर में विधानपरिषद चुनाव के लिए नामांकन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा निकाले गए जुलूस और भाजयुमो की दौड़ कार्यक्रम के चलते भीषण जाम लग गया। वीआईपी रोड पर वाहन थम गए। इसका असर आस-पास की सड़कों पर भी दिखा। वीआईपी रोड से वाहनों ने माल रोड का रुख किया तो वहां भी जाम लग गया और वाहन ठिठक गए। माल रोड से लेकर मेघदूत चौराहे तक वाहनों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …