Wednesday , January 1 2025

926 अंकों की बंपर तेजी के साथ सेंसेक्स ने लगाई छलांग, शेयर बाजार में लौटी रौनक..

Share Market 11:40 बजे: सेंसेक्स अब 926 अंकों की बंपर तेजी के साथ 60826 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी ने 264 अंकों की उछाल हासिल की है। निफ्टी 18123 के स्तर पर है। निफ्टी टॉप गेनर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टीसीएस, भारती एयर टेल और इन्फोसिस जैसे दिग्गज स्टॉक हैं। टॉप लूजर में टाइटन, एचडीएफसी लाइफ और बजाज ऑटो थे। 
11:20 बजे: शेयर बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है। सेंसेक्स अब 856 अंकों की बंपर तेजी के साथ 60756 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी ने 248 अंकों की छलांग लगाया है। निफ्टी 18107 के स्तर पर है। निफ्टी 50 के 47 स्टॉक्स और सेंसेक्स के 29 स्टॉक हरे निशान पर हैं। 10:05 बजे: शेयर बाजार में उछाल जारी है। सेंसेक्स 700 अंकों की बंपर तेजी के साथ 60601 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी ने 210 अंकों की छलांग लगाया है। निफ्टी 18069 के स्तर पर है। बता दें नए साल के दूसरे सप्ताह के  पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 60100 के पार खुला तो निफ्टी 18000 के करीब। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में इन्फोसिस को छोड़ सभी स्टॉक हरे निशान पर थे। बता दें नए साल के पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी का तूफान नजर आया। इसका असर आज भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। 9 जनवरी 2023 को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 246 अंकों के फायदे के साथ 60147 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ 17952 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 327 अंकों की तेज उछाल के साथ 60228 और निफ्टी 104 अंकों की बढ़त के साथ 17963 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, ओएनजीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और इंडसंड बैंक जैसे स्टॉक्स थे। वहीं टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया जैसे स्टॉक टॉप लूजर की लिस्ट में थे। दिसंबर जॉब डेटा सामने आने के बाद वॉल स्ट्रीट में बंपर तेजी दर्ज की गई। डाऊ जोन्स शुक्रवार को 2.13 फीसद यानी 700 अंकों की बंपर उछाल के साथ बंद हुआ।  नैस्डैक में 2.56 फीसद यानी 264 अंकों की बढ़त रही और यह 10569 के स्तर पर बंद रहा। S&P 500 में 2.28 फीसद यानी 86 अंकों की तेजी रही और यह 3895 के स्तर पर बंद हुआ।

Check Also

Google Chrome का नया AI टूल खोल देगा फर्जी वेबसाइटों की ‘पोल’, जानें कैसे

Google Chrome AI Tool for Scam Websites: गूगल क्रोम पर जल्द ही नया AI टूल …