Thursday , January 2 2025

 बेटे के खिलाफ यह मामला झूठा- श्याम मिश्रा

न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा के पिता ने बेटे का जोरदार बचाव किया है। श्याम मिश्रा ने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ यह मामला झूठा है। उसे शायद ब्लैकमेल किया गया है। उन्होंने कहा, महिला (पीड़िता) ने उससे पैसे की मांग की थी और इसने पैसे दे दिए। मुझे नहीं मालूम कि इसके बाद क्या हुआ। उसने जरूर कोई ऐसी मांग की होगी, जो पूरी नहीं हुई। इससे वह नाराज हो गई। शायद मेरे बेटे को ब्लैकमेल किया गया। कुछ संदिग्ध मामला जरूर है।

यह फर्जी मामला है: श्याम मिश्रा

श्याम मिश्रा ने कहा, मेरा बेटा विमान में सोया हुआ था। जब वह सोकर उठा तो विमान के कर्मचारियों ने उससे पूछताछ की। यह फर्जी मामला है। खाने के बाद उसने चालक दल की ओर से दी गई शराब पी होगी और इसके बाद सो गया होगा। उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है।

पुलिस ने क्रू मेंबर्स को भी जारी किया है समन

26 नवंबर को न्यूयार्क से नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में बुजुर्ग महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत और पेशाब करने के मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ अभी तक आरोपित नहीं आया है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने आरोपित मिश्रा के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस ने फ्लाइट के पायलट और क्रू मेंबर्स को भी समन जारी किया है।  

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …