Sunday , May 19 2024

पीएम मोदी की मां के निधन पर CM योगी ने जताया गहरा दुख, कहा…

पीएम नरेन्‍द्र मोदी की मां मीरा हीराबेन के निधन पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ गहरा दुख जताया है। इस मौके पर सीएम योगी काफी भावुक नज़र आए। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त करते हुए लिखा-‘एक पुत्र के लि‍ए मां पूरी दुनिया होती है।’
पीएम मोदी की मां का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। वह 100 वर्ष की थीं। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्‍पताल में मां के निधन की जानाकरी खुद प्रधानमंत्री ने ट्विटर के जरिए दी। पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति।’ डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी जताया शोक पीएम नरेन्‍द्र मोदी की मां के निधन पर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी शोक जताया है। उन्‍होंने अपने शोक संदेश में लिखा- ‘प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोक की इस घड़ी में प्रधानमंत्री, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें।’

Check Also

लोकसभा चुनाव: पुष्कर सिंह धामी ने बांसुरी स्वराज के समर्थन में किया रोड शो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी की नई दिल्ली लोकसभा …