Wednesday , September 18 2024

योगी आद‍ित्‍यनाथ ने लोकभवन स्थित प्रतिमा पर की पुष्पांजलि अर्प‍ित की..

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ सह‍ित उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और ड‍िप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोकभवन स्थित प्रतिमा पर की पुष्पांजलि अर्प‍ित की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री, कवि हृदय, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर उन्हें नमन किया। लोकभवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सीएम ने श्रद्धा निवेदित की। इसके बाद उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, दर्शन व कविताओं पर लगी अभिलेख व चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुशासन दिवस पर सबसे पहले लोकभवन में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में वाजपेयी जी की अभिलेख व चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यहां अटल आवासीय योजना से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त की।

युवाओं ने अटल जी के जीवन, कविताओं व ऐतिहासिक फैसलों के बारे में जाना

प्रदर्शनी में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन, कविताओं व पोखरण जैसे ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र किया गया था। युवाओं ने इसका अवलोकन किया। ‘जीत औऱ हार जीवन का एक हिस्सा है, इसे समानता के साथ देखा जाना चाहिए’ प्रदर्शनी में आए युवाओं के लिए प्रेरणा और ‘कदम मिलाकर चलना होगा’ भावी पीढ़ी में आत्मविश्वास का भाव पैदा कर रहे थे। यहां वाजपेयी जी के प्रधानमंत्रित्व काल में हुए पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण का जिक्र भी था तो अटल जी के जीवन परिचय पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का वक्तव्य- वाजपेयी जी की जुबान में सरस्वती हैं, मैं क्या कर सकता हूं भी युवाओं ने पढ़ी। पारिवारिक सदस्यों व राजनीतिक व्यक्तित्व संग भी अटल जी की स्मृतियां प्रदर्शनी में देखी जा सकती हैं।

संकल्प अटल हर घर जल अभ‍ियान का हुआ शुभारंभ

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। प्रदेशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विभिन्न जिलों में अटल जी की स्मृति में उनकी लिखी कविताओं का पाठ क‍िया गया। उनके जीवन पर एक लघु नाटिका का भी मंचन किया गया। आगरा के बटेश्वर (बाह) में अटल गीत गंगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बलरामपुर में भी कवि सम्मेलन क‍िया गया। अटल जी की स्मृति में शनिवार से योगी सरकार ने ”संकल्प अटल हर घर जल” जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की। यह अभियान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रायबरेली से शुरू किया। इसमें ग्रामीणों को नल का कनेक्शन दिया जा रहा है।

Check Also

सीएम धामी ने सुना ‘मन की बात’ का 111वां संस्करण

सीएम ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि इस मानसून सीजन में अधिक से अधिक …