Sunday , September 8 2024

उत्तराखंड के इन ज़िलों में बढ़ेगा ठंड, पढ़े पूरी ख़बर

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा दो दिन और परेशान करेगा। वहीं सर्द हवाएं चलने से ठंड में इजाफा होगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी अंतर रहेगा, जो सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार शाम को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार रात को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है। शनिवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इसके बाद इन तीनों पहाड़ी जिलों में 25 और 26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्की बारिश और बर्फबारी होगी। मैदानों में दो दिन कोहरे का येलो अलर्ट  मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दो दिन और कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वाहन चालकों को सतर्कता के साथ वाहन चलाने की अपील की है। शुक्रवार को भी सुबह 11 बजे तक घने कोहरे ने लोगों को परेशान किया और जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 18 डिग्री तक का अंतर रह सकता है। जो सर्दी, जुकाम और फ्लू के लिए अनुकूल मौसम होता है। बुजुर्गों एवं बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है।  

Check Also

Vande Bharat Express: पीएम मोदी आज 3 वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, जानें रूट और किराया

Vande Bharat Express: पीएम मोदी आज 3 वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, जानें रूट …