Saturday , May 18 2024

रिटायर्ड कर्नल को लश्कर-ए-खालसा के नाम से मिली जान से मारने की धमकी…

ग्रेटर नोएडा के म्यू सेक्टर में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल और उनके परिवार को लश्कर-ए-खालसा के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। विदेशी नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर धमकी दी गई है। पूर्व कर्नल ने भारतीय न्यूज चैनल और पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल पर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया था। मामले की शिकायत दादरी कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा के म्यू सेक्टर में कर्नल दानवीर सिंह रहते हैं। वह 2012 में सेना से रिटायर हुए हैं। वह न्यूज चैनलों पर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं। वह पाकिस्तान के न्यूज संबंधित यूट्यूब चैनल पर भी विचार रखते हैं। वह भारत-पाक के रिश्तों और अन्य मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात करते हैं। वह डिबेट में खुलकर पाकिस्तान के खिलाफ बयान देते हैं। शिकायत में बताया गया है कि रिटायर्ड कर्नल दानवीर सिंह के वॉट्सऐप नंबर पर बुधवार को लश्कर-ए-खालसा के प्रवक्ता के नाम एक मैसेज आया। इसमें लिखा है कि पूर्व कर्नल चैनल पर केवल खालिस्तान राज्य की बात करें। उसमें लिखा है कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनको और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने वॉट्सऐप कॉल किया पर पूर्व कर्नल ने फोन नहीं उठाया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर बोलने के चलते यह उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और ट्विटर पर पुलिस अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई की मांग की।

Check Also

एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के दौरान हादसे का हुआ शिकार

गुरुवार यानी कल 16 मई को दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान की …