Friday , January 3 2025

ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में चली गोलियां, घटना में मारे गए दो पुलिसकर्मी

ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में हुए शूटआउट में  दो पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 6 लोगों की जान चली गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 5 बजे फायरिंग हुई। हमलावरों की संख्या दो बताई गई है। पुलिस के मुताबिक पुलिस ने हमलावरों पर जवाबी कार्रवाई की लेकिन दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे इसलिए मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद अन्य एक व्यक्ति को भी गोली लग गई और उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस को हवाई बल का सहारा लेना पड़ा और फिर इलाके की घेराबंदी की गई। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया जो कि करीब 6 घंटे चला। इस मुठभेड़ में तीन लोग मारे गए। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने घटना पर दुख जताया है। मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान 26 साल की रशेल मैक्रो और 29 साल के मैथ्यू अर्नोल्ड के रूप में हुई है। क्वीन्सलैंड की पुलिस कमांडर कटरीना कैरोल ने कहा हमारे समाज को सुरक्षित रखने के लिए दो पुलिसकर्मियों ने जान की कुर्बानी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त पुलिस कमांडर भावुक हो गईं।  

Check Also

रविचंद्रन अश्विन की ‘इंटरनेशनल विदाई’ को CSK ने बना दिखा खास, इस अंदाज में दिया ट्रिब्यूट

Chennai Super Kings: भारतीय क्रिकेट के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक ही अपने संन्यास …