Tuesday , September 17 2024

हिजाब पहनकर रिंग में उतर रही मुस्लिम महिला बॉक्सर, पढ़े पूरी ख़बर

समय के बदलाव के साथ ही महिलाएं हर क्षेत्र में योगदान देने के साथ ही उम्दा प्रदर्शन कर रहीं हैं। चाहे खेलकूद की बात हो या फिर देश की प्रतिनिधित्व करने की बात हो, हर तरफ से भारतीय महिलाओं की जमकर तारीफ भी हो रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तराखंड में देखने को मिला। केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल से उत्तराखंड के काशीपुर पहुंची दो महिला बॉक्सर सभी का ध्यान आकर्षित कर रहीं हैं।
काशीपुर में खेली जा रही खेलो इंडिया जूनियर गर्ल्स और यूथ वूमेन ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप नॉर्थ जोन में कारगिल से पहुंचीं मुस्लिम महिला बॉक्सर, हिजाब पहनकर रिंग में भी उतर रही हैं। धार्मिक मान्यताओं का पूरा ख्याल रखते हुए पंच जड़ रहीं ये महिला बॉक्सर दूसरों को भी हौसला दे रही हैं। अन्य खिलाड़ियों की तरह इनका सपना भी ओलंपिक में देश को पदक दिलाना है। कारगिल से कोच यामीन छह सदस्यीय टीम लेकर यूथ वूमेन ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप नॉर्थ जोन में प्रतिभाग करने काशीपुर पहुंचे हैं। उनके साथ टीम में विल्किस फातिमा, नुसरत फातिमा, सईदा बानो, आसिया बानो, कुलसुम बानो सहित एक बौद्धिस्ट शामिल है। इनमें से पांच खिलाड़ी हिजाब पहनकर प्रैक्टिस करने के साथ रिंग में जमकर पंच जड़ रही हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी लद्दाख में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पदक भी जीत चुकी हैं। अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहती हैं। हाल में अंतरराष्ट्रीय संघ ने दी है अनुमति  महिला बॉक्सरों के अनुसार पहले हिजाब पहनने की वजह से उन्हें रिंग में उतरने की अनुमति नहीं थी, लेकिन कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ ने इसकी इजाजत दे दी है। इसके बाद मुस्लिम महिलाएं भी बॉक्सिंग के खेल में आगे आ रही हैं। हिजाब पहनकर खेलने की अनुमति मिलने पर एक साल पहले ही मैंने बॉक्सिंग की प्रैक्टिस शुरू की। 44-46 किलो भार वर्ग में लद्दाख में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर मेरा सेलेक्शन नॉर्थ जोन के लिए हुआ। परिवार का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। विल्किस फातिमा, महिला बॉक्सर मैंने दो महीने पहले ही बॉक्सिंग की प्रैक्टिस शुरू की है। इस बीच लद्दाख में गोल्ड मेडल जीता है। कारगिल साई सेंटर में भी हिजाब पहनकर ही अभ्यास करती हैं। अधिकांश बालिकाएं ओलंपिक में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। नुसरत फातिमा, महिला बॉक्सर   

Check Also

विश्व कप जीत का जश्न पटना में भी, बारिश थमते ही तिरंगा लेकर बाहर निकले लोग

टीम इंडिया की जीत के वक्त के कुछ इलाकों में बारिश हो रही थी। कुछ …