बिहार में धीरे-धीरे और बढ़ेगा कोहरा, ठंड में भी होगी बढ़ोतरी
ठंड के मौसम में बिहार के कई शहरों में कोहरे छा गया है। राजधानी पटना समेत अन्य जगहों पर सुबह और शाम घने कोहरे की चादर बिछ गई। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के चलते कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अगले दो दिन बाद पारा और गिरेगा। इससे राज्य भर में कंपकंपी महसूस होगी।
पटना में बुधवार अलसुबह मौसम साफ था लेकिन 6 बजे के बाद कोहरा बढ़ने लगा और सुबह 7 बजे तक विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर तक पहुंच गई। इस वजह से सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलानी पड़ी। मौसमविदों का कहना है कि धीरे-धीरे कोहरे में और बढ़ोतरी होगी। साथ ही अगले दो दिनों के बाद राज्य भर में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। इससे ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं। बुधवार को 24 घंटे के भीतर पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, कटिहार, अररिया और सीतामढ़ी जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
कोहरे से रेल और विमान सेवा प्रभावित
कोहरे की वजह से ट्रेनों और विमानों की लेटलतीफी शुरू हो गई है। बुधवार को पटना की आठ ट्रेनें लेट रहीं जबकि आधा दर्जन विमान भी लेट से आए और गए। विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटे, हटिया एक्सप्रेस चार घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटे, मगध एक्सप्रेस दो घंटे, महानंदा एक्सप्रेस 30 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस 50 मिनट, पंजाब मेल एक घंटे, विभूति दो घंटे 40 मिनट की देरी से पटना पहुंची। वहीं पटना एयरपोर्ट पर लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई से आने वाली फ्लाइट्स देरी से पहुंची। दिल्ली की फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी।