राजस्थान में तीखे हो रहे सर्दी के तेवर, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
राजस्थान में सर्दी के तेवर कभी तीखे तो कभी मध्यम दर्जें के दिखाई दे रहे हैं। माउंट आबू में पारा तीन दिन से 2 डिग्री ठहरा हुआ है। सोमवार रात सर्दी के तेवर तीखे होने से मैदानी इलाकों में ओस की बूंदे बर्फ की सफेद चादर के रूप में दिखाई दी। वहीं खुले में रखे वाहनों, छत, बाग-बगीचों और पेड़ पौधों पर भी हल्की बर्फ जमीं दिखी। जबकि शेखावाटी के इलाकों में तीन दिन से तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है। इस प्रकार जयपुर में भी तापमान स्थिर रहा। यहां अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया। दूसरी तरफ मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने शील लहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आगामी दिनों में शीतलहर चलने की पूरी संभावनाएं हे।
सुबह-शाम तेज सर्दी का असर
मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव नहीं होने के कारण दो पश्चिमी विक्षोभ के बीच बढ़ रहा अंतराल है। कोई भी मुख्य पश्चिमी विक्षोभ एक सप्ताह से अधिक समय से पश्चिमी हिमालय तक नहीं पहुंचा है। ऐसे में उत्तर -पश्चिम से शुष्क और ठंडी हवाएं जारी है। सुबह-शाम तेज सर्दी है। कोहरा छाया हुआ है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया।
11 जिलों में 10 डिग्री से कम पारा
राजस्थान के 11 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहा। चूरू में 5.2, फतेहपुर में 5.4, झुंझुनूं में 7.7, सीकर में 8.5, हनुमानगढ़ में 8. 7, भीलवाड़ा में 8.8, नागौर में 8.8, करौली में 8.9, बारां में 9.2, कोटा में 9.4 और अलवर जिले में 9. 9 डिग्री रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पारा और गिरने की संभावन है। सर्दी का असर ज्यादा रहेगा। शीत लहर चलने की पूरी संभावना है।