Wednesday , January 1 2025

राजस्थान फोर्थ क्लास सर्विस के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, पढ़े पूरी ख़बर

राजस्थान पुलिस केनेल बॉय के पद के लिए राजस्थान फोर्थ क्लास सर्विस के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
पदों के बारे में राजस्थान पुलिस केनेल बॉय के कुल 8 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें जनरल कैटेगरी के 6 पद, बीसी कैटेगरी के 1 पद और SC कैटेगरी के 1 पद पर नियुक्ति की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार को न्यूनतम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। – देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान होना चाहिए। – केनल की साफ- सफाई और देखभाल करने के अनुभव होना चाहिए। जरूरी तारीख ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 21 नवंबर 2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 दिसंबर 2022 इंटरव्यू की तारीख – 22 दिसंबर 2022 उम्र सीमा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आवेदन फीस – जनरल कैटेगरी के लिए 80 रुपये आवेदन फीस है। – यदि आय 2.5 लाख से कम है तो उम्मीदवार को 50 रुपये का भुगतान करना होगा। – बीसी / एससी कैटेगरी के लिए 50 रुपये आवेदन फीस है। फिजिकल एलिजिबिलिटी उम्मीदवार को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए। कैरेक्टर सर्टिफिकेट उम्मीदवार को इंटरव्यू के समय कैरेक्टर सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। ऐसे होगा सिलेक्शन उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।  इंटरव्यू 22 दिसंबर 2022 से आयोजित किया जाएगा। ऐसे करना है आवेदन आवेदन  ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं, उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइनल मोड में ही करने होंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं, उनके पास SSO ID होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास SSO ID नहीं है, वे sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 21 नवंबर से 10 दिसंबर 2022 तक recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …