Friday , January 3 2025

बसपा प्रमुख मायावती का भाजपा पर हमला, कहा…

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के धंसने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए बीजेपी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। मायावती ने कहा कि लगातार नए एक्सप्रेसवे धंसने-दरकने की खबरें चर्चा में हैं जो सरकारी दावों की पोल खोलता है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया कि नए एक्सप्रेसवे के धंसने, लखनऊ-उन्नाव की भी 50 किमी सड़क में 982 गड्ढें समेत यूपी के सभी स्थानों की सड़कों की खबरें सभी जगह चर्चा में ये हैं। ये खबरें सरकारी दावों की पोल खोलने का काम कर रहा है। मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि यूपी में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने के दावे हर मंत्री और नेताओं द्वारा रोज किए जाते हैं लेकिन उनके अन्य दावों की तरह  ही सूबे को गड्ढा-मुक्त नहीं बना पाना लोगों को अब काफी विचलित कर रहा है। मायावती ने कहा, “इसके बावजूद भी इनके जले पर नमक छिड़कने के लिए केंद्र और राज्य की दोनों सरकारें यूपी में अमेरिका जैसी सड़क बनाने जैसा हसीन सपना दिखाने में नहीं हिचक रही हैं। साथ ही, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि से त्रस्त व विकास की भूखी जनता चुप है कि आगे क्या होगा?”  

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …