Thursday , January 2 2025

नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित इन शेहरों में 10 डिग्री गिरा तापमान, पढ़े पूरी ख़बर

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम सहित एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इसकी वजह से सड़कों पर जलजमाव हो गया है। सड़क के गड्ढों ने वाहन चालकों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है। तापमान में 10 डिग्री की कमी दर्ज की गई। बारिश के साथ चल रही हवा के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इससे ठंड का भी अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। आज भी कई स्थानों पर बादलों के बरसने के आसार हैं। दो-तीन दिन होगी बारिश मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक बारिश जारी रहेगी। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बारिश की भी संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से जरूरत होने पर ही बाहर निकलने को कहा है। आज भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान धिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है। विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, 12 अक्टूबर से मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा और तापमान में इजाफा होगा। 14 अक्टूबर तक तापमान 30 डिग्री पर पहुंच सकता है। कम दबाव के कारण बारिश मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया की बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्‍ली-एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्‍टेशन, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्‍लभगढ़) में हल्‍की से मध्‍यम तीव्रता की बारिश होगी। दो दिन में ही पूरे अक्टूबर से दोगुना पानी बरसा दिल्ली में बीते दो दिन की बारिश से शनिवार को तापमान में 10 डिग्री की कमी दर्ज की गई। अक्तूबर के महज दो दिन में सामान्य से दोगुनी बारिश दर्ज की गई है। अक्तूबर में सामान्य तौर पर 28 एमएम बारिश होती है, लेकिन 7 और 8 अक्तूबर तक 56 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 11 अक्तूबर तक राजधानी के विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं 12 अक्तूबर से मौसम साफ हो जाएगा और ठंड बढ़ने लगेगी। स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत ने बताया कि 12 अक्तूबर से हवा का रुख बदल जाएगा, जिसकी वजह से मौसम भी साफ हो जाएगा। लेकिन बारिश से तापमान गिरेगा। शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से दस डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम 20.8 डिग्री रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना है।  

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …