आप विधायक दुर्गेश पाठक का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा…
आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली नगर निगम पर कूड़ा उठाने के नाम पर 84 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने उपराज्यपाल से इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है ताकि पता चल सके यह सारा पैसा किसकी जेब में गया है। पाठक ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि भलस्वा के कूड़े के पहाड़ से कूड़ा उठाने के लिए भाजपा शासित निगम ने फरवरी 2020 में एक कंपनी को 3250 रुपये प्रति मीट्रिक टन का टेंडर दिया था।
नए नियम के अनुसार, ट्रकों में जीपीएस लगाना था लेकिन कंपनी ने मना कर दिया जिसके कारण टेंडर रद्द कर दिया गया। इसके बाद एक नई कंपनी को मात्र 400 रुपये प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से टेंडर दिया गया। तबतक पुरानी कंपनी 3 लाख मीट्रिक टन कूड़ा प्रॉसेस कर चुकी थी, जिसके अनुसार 84 करोड़ का घोटाला हुआ है। जब 400 रुपये प्रति मीट्रिक टन का टेंडर संभव था तो भाजपा ने पहले 3250 रुपये प्रति मीट्रिक टन का टेंडर क्यों दिया? आम आदमी पार्टी पूरे मामले की जांच की मांग करती है।
अधूरे तथ्यों के आधार पर आरोप लगाए
नगर निगम ने भलस्वा लैंडफिल साइट पर ढुलाई की मद में 84 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप का निराधार बताया है। निगम का कहना है कि हाल ही में लैंडफिल साइटों से आरडीएफ उठाने हेतु अगस्त 2020 में 400 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से आवंटित किया गया था। आरडीएफ उठाने की दरों अंतर को घोटाले का आधार बताया गया है। निगम इन आरोपों को सिरे से नकारता है। निगम लगातार प्रयास करके लैंडफिल साइटों से कचरे की ढुलाई की मद में होने वाले खर्चे को कम कर रहा है। निगम का कहना है कि घोटाले के आरोप आधे अधूरे तथ्यों के आधार पर लगाए जा रहे हैं। फरवरी से अगस्त 2022 तक ढुलाई की मद में रुपये 3250 प्रति मीट्रिक टन की दर से भुगतान नहीं किया गया जैसा दर्शाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है विधायक दुर्गेश पाठक सहित आम आदमी पार्टी नेताओं के लिए झूठ फैलाना ही राजनीतिक ध्येय बना गया है।