Sunday , September 8 2024

ग्राहको के बीच बढ़ा इस गाडी का क्रेज, आल्टो रह गया पीछे

मारुति ने अपनी सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों के दम पर एंट्री लेवल सेगमेंट में कब्जा कर रखा है, लेकिन ऑल्टो को छोड़ ग्राहक वैगनआर ज्यादा खरीद रहे है। पिछले महीने अगस्त में वैगनआर ने बिक्री के मामले में ऑल्टो को पीछे छोड़ते हुए 18398 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। मारुति ऑल्टो की पिछले महीने वैगनआर के मुकाबले 14388 गाड़ियां ही बिक पाई। वैगनआर कीमत वैगनआर की कीमत 544500 रुपए से शुरू होकर 708000 तक जाती है। बाजार में इसके 11 मॉडल मौजूद है। वैगनआर टूर एच3 मॉडल की कीमत 544500 रुपए,  एलएक्सआई की कीमत 547500 रुपए, वीएक्सआई की कीमत 591000, जेडएक्सआई की कीमत 609600 रुपए,  टूर एच3 सीएनजी की कीमत 639500 रुपए, वीएक्सआई एजीएस की कीमत 641000 रुपए, एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 642500 रुपए, जेडएक्सआई प्लस की कीमत 658000 रुपए, जेडएक्सआई एजीएस की कीमत 659600 रुपए, वीएक्सआई सीएनजी की कीमत 686000 रुपए और जेडएक्सआई प्लस एजीएस की कीमत 708000 रुपए है। वैगनआर फीचर्स इस हैचबैक में अपडेटेड के-सीरीज इंजन लगा है, जो कि स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी से लैस है। यह डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी आती है। इसमें स्पोर्टी अलॉय व्हील भी हैं। नई वैगनआर में डुअल टोन इंटीरियर के साथ ही 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम, स्मार्टफोन नैविगेशन और 7 स्पीकर वाले ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स है। वैगनआर माइलेज वैगनआर एमटी (1.0L) की माइलेज 24.35 kmpl, वैगनआर एजीएस (1.0L) की माइलेज 25.19kmpl, वैगनआर एजीएस (1.2L) का माइलेज 24.43kmpl, वैगनआर सीएनज (1.0L) का माइलेज 34.05 km/kg और वैगनआर एमटी (1.2L) का माइलेज 23.56kmpl है।

Check Also

Rule Change: आधार, क्रेडिट कार्ड से LPG तक कल से बदल जाएंगे ये 7 बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असर!

1 सितंबर यानी कल से आधार कार्ड (Aadhaar Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), एलपीजी सिलेंडर …