Thursday , January 2 2025

बीजेपी की पूर्व नेता सीमा पात्रा ने खुद को बताया निर्दोष 

रांची के अरगोड़ा थाने की पुलिस ने आदिवासी नौकरानी सुनीता खाखा के साथ मारपीट करने के मामले गिरफ्तार पूर्व आईएएस की पत्नी और निलंबित भाजना नेत्री पत्नी सीमा पात्रा को बुधवार को जेल भेज दिया है। इससे पूर्व आरोपी सीमा को एससी-एसटी एक्ट मामले के विशेष न्यायाधीश मनीष रंजन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए 12 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया है।
जेल भेजने से पहले पुलिस ने थाने में आरोपी सीमा से पूछताछ की। हालांकि पूछताछ के दौरान सीमा ने अपनी नौकरानी के साथ मारपीट व प्रताड़ना की बात से साफ इंकार कर दिया। उसने कहा कि काम करने के दौरान उससे चोट लग गई थी। उसे मारपीट नहीं की गई है। तब पुलिस ने उससे पूछा कि जब उसे चोट लगी तो वह सुनीता का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास क्यों नहीं ले गयी। इस सवाल पर सीमा ने चुप्पी साध ली। वहीं पुलिस ने उससे घटना के बाद फरार होने की बात पूछी तब भी आरोपी सीमा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बता दें कि आरोपी सीमा को पुलिस ने बुधवार अहले सुबह उसके घर से गिरफ्तार की है। अब पेशी की अगली तारीख 12 सिंतबर तय की गई है। एससी-एसटी एक्ट लगे रहने के कारण विशेष अदालत में सीमा को पेश किया गया था। अदालत में पेश करने से पूर्व आरोपी की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई थी। लोहे के रॉड से मारती थी सीमा नौकरानी सुनीता के अनुसार सीमा पात्रा ने उन्हें कई दिनों तक घर में बंधक बनाए रखा। इस दौरान उसे खाना भी नहीं दिया जाता था, जबकि लोहे की रॉड से मारकर उसके दांत तोड़ दिए गए। गर्म तवे से उसके शरीर के कई हिस्सों को दाग दिया। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तब 22 अगस्त की रात सीमा पात्रा के अशोक नगर स्थित घर से सुनीता को मुक्त करवाया गया, जिसके बाद इलाज के लिए उसे रिम्स में भर्ती कराया गया। अरगोड़ा थाने में सुनीता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इलाज कराने की बात पर झंझरा से मारती थी कुछ दिन पहले जब नौकरानी सुनीता ने सीमा से उसे इलाज कराने की बात कही तो उसने झंझरा से बुरी तरह से उसे पीटा था। यह कहा कि दोबारा बोली तो जान से मार देंगे। सुनीता ने पुलिस को बताया कि कोरोनाकाल में उसकी तबीयत खराब हो गयी थी। 20 दिन तक वह बिस्तर में पड़ी थी। उसकी हालत इतनी खराब थी कि बिस्तर में ही पेशाब हो गया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी सीमा ने उसे बुरी तरह से पीटा। पेशाब को इसी से साफ करवाया था। इधर, पुलिस को सीमा के खिलाफ कई प्रमाण व साक्ष्य भी मिले हैं।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …