Thursday , January 2 2025

जाने स्टायरिस ने 28 अगस्त को होने वाले इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को ले कर क्या कहा

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस को भी एशिया कप में 28 अगस्त को होने वाले इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार है। स्टायरिस ने बताया कि इस मैच में कौन ऐसी रणनीति है, जिसे अपनाकर टीम इंडिया पाकिस्तान को मुश्किल में डाल सकती है। एशिया कप का आगाज तो 27 अगस्त को होना है, लेकिन भारत और पाकिस्तान अपना-अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।

दोनों टीमों के बारे में बात करते हुए स्टायरिस ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा, ‘उन्हें हमेशा इस टॉप ऑर्डर (पाकिस्तान के) से सावधान रहना चाहिए, लेकिन यहां बात यह है कि यह सबसे अनप्रिडिक्टेबल चीज है और क्या यही बात उन्हें सबसे ज्यादा प्रिडिक्टेबल टीम बना देती है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने इस चीज को बहुत अच्छी तरह से अपनाया है कि वह किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। और अगर भारत की बात करूं तो मुझे लगता है कि वह अभी इस दिशा में काम कर रहे हैं।’

स्टायरिस ने आगे कहा, ‘लेकिन अगर आप पाकिस्तानी टीम को देखेंगे तो वह बहुत हद तक मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर आश्रित है। इसके बाद टीम में काफी पावर हिटिंग वाले बल्लेबाज हैं। तो पहले ये दो खिलाड़ी टीम को बेस देंगे और फिर बाकी खिलाड़ी तेजी से रन बनाएंगे।’

स्टायरिस ने भारत के लिए रणनीति सुझाते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के बाद के बल्लेबाज स्पिनर्स पर निशाना साधने में माहिर हैं। यह पाकिस्तान के फेवर में काम कर सकता है। तो इंडिया के लिए जरूरी होगा कि वह शुरुआती झटके दे पाकिस्तान को। इससे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर प्रेशर बनेगा और उन पर टीम को बेस देने की जिम्मेदारी आएगी, जो वह करना नहीं चाहते हैं।’

Check Also

…जब कमरे में बंद होकर रोने लगे थे विराट; पॉडकास्ट में वरुण धवन ने सुनाया कोहली का ये किस्सा

Virat kohli: विराट कोहली ने एक मैच में शतक लगाया, लेकिन उनकी टीम हार गई। …