Wednesday , June 4 2025

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मंगलगिरी में शुरू होने जा रही इंटरव्यू प्रक्रिया

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मंगलगिरी ने वरिष्ठ रेजिडेंट के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारो के लिए आवेदन जारी कर दिए है। जिन युवाओं ने एम.बी.बी.एस पास कर ली हैं, वो इन पदो के लिए इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं, ऐसा मौका नहीं मिलेगा सरकारी नौकरी पाने का और अपने सपने पूरे करने का।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- वरिष्ठ रेजिडेंट

पद संख्या  – 9

साक्षात्कार- 17-8-2022

स्थान- मंगलगिरी

आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष मान्य होगी ।

वेतन-  108862/-

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस, एम.डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव प्राप्त हो।

चयन प्रक्रिया-  इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा आवेदनकर्ता का चयन।

ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार 17-8-2022 को  इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के  मुताबिक  इंटरव्यू  के वक़्त उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

Check Also

UP सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को पुलिस विभाग में मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण

Press Conference After UP Cabinet Meeting: आज योगी कैबिनेट की मीटिंग हुई, जिसमें कई बड़े …