Friday , October 11 2024

10 साल के संघर्ष के बाद पीपीएन मार्केट में जलभराव से मिलेगी राहत

पीपीएन मार्केट में जलभराव से 10 साल के संघर्ष के बाद राहत मिलेगी। नगर निगम ने यहां की समस्या के निदान को नए पाइप डालने का काम शुरू कर दिया है। नए सिरे से पाइप डालकर यहां का ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त किया जाएगा। शहर के स्मार्ट बाजार में शामिल पीपीएन मार्केट में बारिश के समय दुकानों तक पानी भरने का मुद्दा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में उठने के बाद नगर निगम ने संज्ञान लिया। पीपीएन मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन ने इस संबंध में नगर आयुक्त को एक प्रस्ताव पत्र दिया था। खुदाई कर नए पाइप डाले जा रहे हैं। खोदे गए गड्ढे व दुकानों में भर गया पानी : शनिवार शाम को हुई बारिश में पानी भर जाने से पाइप लाइन डालने को खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया। यही नहीं दुकानों में भी पानी भर गया। इसलिए काम रोककर पानी निकालने के लिए मोटर लगा दी गई।

Check Also

अयोध्या के श्रीरामलला ने बढ़ाई उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा, ऐपण कला शुभवस्त्रम से हुए सुसज्जित

Ayodhya Sri Ramlala Enhanced Uttarakhand Cultural Prestige: भारत की देवभूमि कही जाने वाली उत्तराखंड के नागरिकों …