Thursday , January 2 2025

पंजाब लोक सेवा आयोग ने की सेक्शन ऑफिसर के पद को भरने के लिए आवेदन की घोषणा….

पंजाब लोक सेवा आयोग ने सेक्शन ऑफिसर के पद को भरने के लिए, युवा और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन की घोषणा कर दी है। यदि आपने स्नातक डिग्री प्राप्त कर ली और आप कई दिनो से सरकारी नौकरी ढूंढ रहे है, तो आप इन पदो के लिए लास्ट डेट से पूर्व फॉर्म भर सकते है।
कितना मिलेगा वेतन- सेक्शन ऑफिसर – नियमानुसार महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं – पद का नाम- सेक्शन ऑफिसर कुल पद  – 66 अंतिम तिथि- 4-8- 2022 स्थान- पटियाला आयु सीमा– उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी। वेतन- विभाग के नियमानुसार दिया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को वेतन। योग्यता-   उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो। चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन। इस तरह करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

Check Also

‘दरिंदा है वो, 7 महीने की बेटी दफना दी’; लखनऊ में मां-4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद को लेकर पड़ोसियों के खुलासे

Lucknow Mass Murders Inside Story: लखनऊ में मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले …