Wednesday , January 1 2025

PSSSB में 700 से अधिक पदों पर मिल रहा सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करे अप्लाई

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने क्लर्क के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी कर दिए है। जिन युवाओं के पास स्नातक पास कर ली है और अनुभव है, उनके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता भी प्रदान करने वाली है।
महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं – पद का नाम- क्लर्क कुल पद  – 735 अंतिम तिथि- 29-7-2022 स्थान- पंजाब आयु सीमा-  उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी। वेतन-  उम्मीदवारों को विभाग के नियमनुसार दिया जाएगा वेतन। योग्यता-  उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास हो और अनुभव हो। आवेदन शुल्क- कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं। चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन। ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

Check Also

WhatsApp यूजर्स को NPCI का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, नया अपडेट कैसे बनेगा गेम चेंजर?

WhatsApp Payment User Limit Removed: व्हाट्सएप यूजर्स को NPCI ने ‘UPI न्यू ईयर गिफ्ट’ दिया …