नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से जीत के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री BL संतोष से की भेंट की। इस दौरान असम के पूर्व CM सरवानंद सोनवाल भी मौजूद रहे।वहीं BL संतोष और असम के पूर्व CM सरवानंद सोनवाल ने CM योगी को जीत बधाई दी।
पर्यावरण वायु शुद्धिकरण यज्ञ : लोगों को पर्यावरण के प्रति दिया गया संदेश