Sunday , November 3 2024

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, मतगणना को लेकर की ये मांग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को पत्र लिखकर शिकायत की है कि, प्रदेश के समस्त जनपदों में मतगणना स्थल के आसपास मोबाईल फोन के अत्यधिक दुरुपयोग होने और किसी प्रकार की हैकिंग होने की आशंका भी की जा रही है।

सपा प्रतिनिधिमंडल ने मृतक आलोक पाल के परिजनों से की मुलाकात, की ये मांग

10 मार्च को प्रातः 8 बजे से होगी मतगणना

प्रदेश के समस्त जनपदों में 10 मार्च 2022 को प्रातः 8 बजे से विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू की जाएगी, मतगणना स्थल के आस-पास मोबाईल फोन के अत्यधिक दुरूपयोग होने और किसी प्रकार की हैकिंग होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। सभी मतगणना स्थल के निकट मोबाइल जैमर लगाया जाए जिससे, कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।

सपा ने की ये मांग

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि, प्रदेश के समस्त मतगणना स्थल के निकट मोबाइल जैमर लगाया जाए, जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।

देश में शीर्ष स्थान पर यूपी : अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी से महिला अपराधों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में मिली सफलता

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …