लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दंगल में पार्टियों द्वारा घोषित प्रत्याशियों में फेरबदल का सिलसिला जारी है. अब इस कड़ी में ताजा फेरबदल मायावती ने किया है. उन्होंने दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को बदल दिया है.
इस संबंध में मायावती की पार्टी बसपा ने गुरुवार को एक संशोधित सूची जारी की, इसमें दो उम्मीदवारों के नाम बदलने के साथ ही 4 नए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. इस नई सूची में सबसे ज्यादा बरेली जिले की सीटों पर फोकस रहा है.
