Saturday , September 14 2024

सीएम योगी ने दी सौगात : लखनऊ के SGPGI में 601 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SGPGI में 601 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी कार्यवाही युद्धस्तर पर चल रही है।

पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा करेगा आयोग, दोपहर 3:30 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रदेश में 59 मेडिकल कॉलेज बने

उन्होंने कहा कि, हम प्रदेश में 59 मेडिकल कॉलेज बनवा चुके हैं। ये सबसे बड़ी उपलब्धि है। जिन परियोजनाओं पर पिछली सरकारों ने 40 साल से ज्यादा का वक्त लगा दिया, हमने उसे रिकॉर्ड समय में पूरा करके दिखाया है।

योगी ने कहा कि, आज कोई मुझसे पूछता है कि, पूर्वी यूपी की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है। तो मैं कहता हूं कि, हम लोगों ने हजारों बच्चों, जो इंस्पेलाइटिस से पहले मरते थे, उनके जीवन को बचाने का हमने काम किया है।

देश में बेकाबू हुआ कोरोना : 24 घंटे में मिले 1.42 लाख केस, पंजाब के CM चन्नी की पत्नी और बेटा पॉजिटिव

Check Also

काशी के 50 क्लब जुलाई में लेंगे सेवा और समर्पण की शपथ

सेवा, समर्पण और साहचर्य की भावना से काशी के 50 क्लब नए सत्र का आगाज …