📍 लोकेशन — कन्नौज
🗣️ संवाददाता — अंकित श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। बकाया बिजली बिल को लेकर सरकार ने ऐसी छूट और माफी प्रदान की है, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को फायदा मिलने जा रहा है। कन्नौज में बिजली विभाग ने ‘समायोजन योजना’ के तहत बकाया जमा करने पर 100% ब्याज माफी और मूलधन पर भी 25% तक की छूट का लाभ देना शुरू कर दिया है। विभागीय टीमें विशेष राहत कैंपों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही हैं और उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
कन्नौज में बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अधिशासी अभियंता मगन सिंह ने बताया कि योगी सरकार की समायोजन योजना के तहत उपभोक्ताओं को ऐसी सुविधाएँ दी जा रही हैं, जिससे उनकी आर्थिक बोझ में काफी कमी आएगी।
उन्होंने बताया कि दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता और एक किलोवाट तक के व्यावसायिक उपभोक्ता इस योजना के तहत 25% तक की मूलधन छूट पा सकेंगे। यानी अगर उपभोक्ता अपना बकाया बिल एक साथ जमा करते हैं, तो उन्हें बिल के मूल भुगतान पर भी बड़ी राहत मिलेगी।
इसके अलावा, सरकार ने उपभोक्ताओं का बोझ कम करने के लिए बकाया राशि पर लगने वाले 100 फीसदी ब्याज को पूरी तरह माफ कर दिया है। इससे उन उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी जिनका बिल लंबे समय से जमा नहीं हो पाया और ब्याज लगातार बढ़ रहा था।
अधिशासी अभियंता ने आगे बताया कि विद्युत चोरी से संबंधित बकाया बिलों में भी 50% की छूट दी जा रही है। इससे उन उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें विद्युत चोरी के मामलों में भारी-भरकम बिल का सामना करना पड़ रहा था।
विभागीय अधिकारी जिले में जगह-जगह बिजली बिल राहत कैंप लगाकर लोगों को योजना की जानकारी दे रहे हैं। इन कैंपों में उपभोक्ताओं को बिल की छूट का लाभ तुरंत उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपने बकाया विद्युत बिल को समय पर जमा करें।
मगन सिंह के अनुसार, यह समायोजन योजना तीन चरणों में लागू की जाएगी—
-
पहला चरण : 1 दिसंबर से 31 दिसंबर
-
दूसरा चरण : 1 जनवरी से 31 जनवरी
-
तीसरा चरण : 1 फरवरी से 28 फरवरी
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता इनमें से किसी भी चरण में अपना बकाया जमा कर सकते हैं और राहत का लाभ उठा सकते हैं।
🎤 मगन सिंह (अधिशासी अभियंता, कन्नौज)
(आप सिर्फ बाइट जोड़ दें या मैं चाहें तो तैयार लिखित बाइट भी दे सकता हूँ।)
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal