लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के गोला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अलीगंज मार्ग पर स्थित राइस मील के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसा। हादसा इतना जबरदस्त था कि मकान की दीवारें टूट गईं और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुआ जब ट्रक अलीगंज की ओर से गोला की तरफ आ रहा था। रास्ते में अचानक सामने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आने पर चालक ने वाहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान से जा टकराया।
ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोला कोतवाली पुलिस, नानक चौकी इंचार्ज योगेश कुमार, देवेंद्र सिंह, और सिपाही अनुज सागर मौके पर पहुंचे और घायल चालक को एम्बुलेंस से गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल घायल चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों में दहशत, बड़ा हादसा टला
हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि जिस समय ट्रक मकान से टकराया, उस वक्त घर के लोग अंदर नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर गति नियंत्रण और ट्रैफिक सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चालक के स्वस्थ होते ही उससे पूछताछ की जाएगी ताकि हादसे की पूरी वजह स्पष्ट हो सके।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal