Friday , December 5 2025

हाटा में दर्दनाक सड़क हादसा: फोर लेन पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से बुज़ुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कुशीनगर।
जनपद के हाटा नगर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, हाटा नगर के वार्ड नंबर 21 निवासी एक बुज़ुर्ग व्यक्ति फोर लेन सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि बुज़ुर्ग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान हाटा नगर वार्ड नंबर 21 निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे रात में चौकीदारी का काम करते थे और उसी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना हाटा नगर के बस स्टॉप के पास फोर लेन पर हुई बताई जा रही है। यह हादसा देर रात का बताया जा रहा है, जब सड़कों पर वाहन तेज रफ्तार से गुजर रहे थे।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फोर लेन पर आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …