औरैया।
सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का जुनून युवाओं पर इस कदर हावी है कि वे अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने से भी नहीं हिचक रहे। ऐसा ही मामला औरैया जिले से सामने आया है, जहां दो युवकों ने नेशनल हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में एक काली स्कॉर्पियो (UP79 AD 0120) और एक सफेद कार (UP79 D 0555) पर स्टंटबाजी की जा रही थी। दोनों युवक हाईवे पर तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए खतरनाक अंदाज में स्टंट करते नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों की पहचान की और आरोपियों को धर दबोचा।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक स्टंट करने के बाद खुद ही उसका वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर रील के रूप में अपलोड करते थे, ताकि लाइक और फॉलोअर्स बढ़ा सकें। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर चालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस द्वारा बार-बार अभियान चलाने और सख्त चेतावनी देने के बावजूद कुछ युवक सोशल मीडिया की प्रसिद्धि पाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने दोबारा सख्त चेतावनी जारी की है कि सार्वजनिक स्थानों या राजमार्गों पर स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal