Friday , December 5 2025

कानपुर देहात में मुठभेड़ के बाद अपहरण व हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल

कानपुर देहात ब्रेकिंग न्यूज:
अपहरण कर हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे, जिनमें चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट की धाराएं शामिल हैं।

अपहरण के बाद हत्या कर शव को फेंका था हाईवे किनारे

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने हाल ही में एक युवक का पहले अपहरण किया और फिर अपनी वैगन आर कार में उसकी निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए आरोपी ने नेशनल हाईवे के किनारे फेंक दिया था। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल होकर पकड़ा गया

घटना की जांच के दौरान बुधवार देर रात थाना बरौर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपनी कार से फरार होने की फिराक में है।
बरौर पुलिस ने जब दुर्वासा ऋषि आश्रम मार्ग पर संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी
आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर मौके पर ही दबोच लिया गया।

तमंचा, कारतूस और कार बरामद

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, और घटना में प्रयुक्त वैगन आर कार बरामद की है।

पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी

मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी डेरापुर राजीव सिरोही ने बताया कि आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बनी रहेगी।

जांच जारी

वहीं पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर हत्या की पूरी साजिश, सहयोगियों की पहचान, और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसके ठीक होने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …