Friday , December 5 2025

Unnao: पिता की डांट और शादी के विवाद से नाराज 21 वर्षीय बेटे ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

उन्नाव से दर्दनाक खबर: पिता की डांट और शादी को लेकर असहमति से नाराज होकर 21 वर्षीय युवक ने खेत में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

समाचार विस्तार:
उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र के भदेवना गांव से एक दर्दनाक घटना की जानकारी सामने आई है। गांव निवासी 21 वर्षीय दिलीप यादव ने रविवार रात अपने पिता की डांट और परिवार की शादी में असहमति के कारण आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार, दिलीप यादव ने रिश्तेदारी की एक युवती से शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन परिवार इस संबंध के लिए सहमत नहीं था। इसी बात को लेकर पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ। पिता द्वारा समझाने और मनाने के बावजूद दिलीप नाराज होकर घर से बाहर चला गया।

रात के समय दिलीप भदेवना गांव के बाहर खेतों की ओर गया और वहां एक आम के पेड़ पर गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सोमवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों को हुई। उन्होंने जब खेतों की ओर देखा तो दिलीप का शव पेड़ से लटका हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई:
माखी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

परिवार और ग्रामीणों की जानकारी:
ग्रामीणों के अनुसार, दिलीप तीन भाइयों में मंझला था। उसके बड़े भाई का नाम कुलदीप यादव और छोटे भाई का नाम प्रदीप यादव है। दिलीप इंटरमीडिएट का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ खेतों में अपने पिता की मदद भी करता था।

दिलीप की मौत के पीछे पिता की डांट और मनचाही शादी न हो पाने को मुख्य कारण माना जा रहा है। गांव के लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं।

बाइट:
लल्लू (दिलीप के चाचा) ने कहा, “दिलीप बहुत शांत और मिलनसार था। परिवार की बात मानने वाला था। हमें विश्वास नहीं हो रहा कि उसने यह कदम उठा लिया।”

यह घटना एक बार फिर युवाओं में मानसिक दबाव और परिवारिक असहमति के खतरनाक परिणामों की याद दिलाती है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …