Suniel Shetty: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने बिना परमिशन यूज होने वाली फोटोज और नाम को लेकर एक्शन लिया है और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुनील से पहले कई बॉलीवुड स्टार्स इस पर एक्शन ले चुके हैं.
Suniel Shetty: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. इस वक्त अभिनेता फिर से चर्चा में आ गए हैं. हालांकि, सुनील के सुर्खियों में आने की वजह इस बार उनकी फिल्में नहीं हैं. अभिनेता ने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुनील शेट्टी से पहले ऐश्वर्या राय और अमिताभ के अलावा कई स्टार्स इस मामले में एक्शन ले चुके हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सुनील शेट्टी का कहना है कि उनकी फोटोज को बिना परमिशन के बिजनेस वेबसाइटों, जैसे जुआ और ज्योतिष प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है. इसके अलावा उनके फोटो और नाम को यूज करके बेची जा रही मर्चेंडाइज पर भी अभिनेता ने कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं बल्कि सुनील ने एक मामले का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी वाइफ और नातिन की डीपफेक फोटो बनाई गई थी.
बिना परमिशन के हो रहा मिसयूज
आज यानी फ्राइडे को इस मामले पर जस्टिस आरिफ एस डॉक्टर ने सुनवाई की है. साथ ही उम्मीद है कि इस पर एक अस्थायी आदेश पारित हो सकता है. सुनील शेट्टी के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि सुनील शेट्टी की लोगों में अपनी एक खास पहचान है और कुछ अनजान लोग उनके और उनकी नातिन की फोटोज को बिना परमिशन के ब्रांड प्रमोशन के लिए यूज कर रहे हैं.
कई पॉपुलर स्टार्स ले चुके हैं एक्शन
इसके अलावा अभिनेता के वकील ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट्स भी उनके नाम से बनाए गए हैं. ना सिर्फ सुनील शेट्टी बल्कि इस तरह के मामलों में कई बॉलीवुड स्टार्स भी एक्शन ले चुके हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, करण जौहर और आशा भोसले जैसे सितारे शामिल हैं.
नाम, फोटो और मर्चेंडाइज का मिसयूज
आशा भोसले की बात करें तो उन्होंने आवाज और स्टाइल की नकल को लेकर एआई प्लेटफॉर्म्स पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अमिताभ बच्चन ने साल 2022 में पर्सनैलिटी राइट्स को बचाने के लिए याचिका दायर की थी. करण जौहर ने नाम, फोटो और मर्चेंडाइज के मिसयूज को लेकर कोर्ट का रुख किया था. अनिल कपूर ने साल 2023 में पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
ऐश्वर्या राय भी ले चुकी हैं एक्शन
इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने भी नाम, आवाज और फोटोज के मिसयूज को लेकर याचिका दायर की थी. जैकी श्रॉफ ने भी साल 2024 में बिना परमिशन आवाज, डायलॉग्स और फोटो के यूज को लेकर कोर्ट का रुख किया था. ऐश्वर्या राय ने साल 2025 में नाम, फोटो, डीपफेक, एआई इमेज और मर्चेंडाइज पर रोक की मांग की थी.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal