फखर जमां का आउट और उस पर मचा विवाद अब तूल पकड़ चुका है। शाहिद अफरीदी का IPL को लेकर दिया बयान इस विवाद को और गर्मा रहा है, जबकि पाकिस्तान मैनेजमेंट का आधिकारिक विरोध इस मामले को और लंबा खींच सकता है।
एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत के खिलाफ फखर जमां को आउट देने के अंपायर के फैसले को लेकर पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। पाकिस्तानी अब तक यही मानते हैं कि अगर जमां आउट नहीं हुए होते तो पाकिस्तान वह मैच जीत जाता। हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट दिए गए जमां के विकेट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में भारी नाराजगी है। यह फैसला तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद सुनाया, लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स और मैनेजमेंट का मानना है कि यह गलत निर्णय था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal