Friday , December 5 2025

IND vs PAK: फखर को लेकर पाकिस्तान का रोना जारी, शाहिद अफरीदी ने उगला जहर; अंपायरों को लेकर दिया विवादित बयान

फखर जमां का आउट और उस पर मचा विवाद अब तूल पकड़ चुका है। शाहिद अफरीदी का IPL को लेकर दिया बयान इस विवाद को और गर्मा रहा है, जबकि पाकिस्तान मैनेजमेंट का आधिकारिक विरोध इस मामले को और लंबा खींच सकता है।

एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत के खिलाफ फखर जमां को आउट देने के अंपायर के फैसले को लेकर पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। पाकिस्तानी अब तक यही मानते हैं कि अगर जमां आउट नहीं हुए होते तो पाकिस्तान वह मैच जीत जाता। हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट दिए गए जमां के विकेट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में भारी नाराजगी है। यह फैसला तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद सुनाया, लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स और मैनेजमेंट का मानना है कि यह गलत निर्णय था।

शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस विवाद पर कहा कि अंपायर का फैसला पक्षपाती था। उन्होंने पाकिस्तान के समां टीवी पर अंपायरों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘उन्हें आईपीएल में भी अंपायरिंग करनी है।’ अफरीदी का मानना है कि अंपायर ने भारत के पक्ष में फैसला इसलिए दिया क्योंकि वह आईपीएल में भी अंपायरिंग करना चाहते हैं।

मोहम्मद यूसुफ ने भी जताई नाराजगी
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने भी अफरीदी का समर्थन किया और कहा, ‘उन्होंने कई एंगल से रिप्ले चेक ही नहीं किए। फखर ने तीन चौके लगाए थे और बुमराह को आसानी से खेल लिया था। उनका विकेट भारत के लिए अहम था।’

शोएब अख्तर का बयान
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी तीसरे अंपायर के फैसले को गलत ठहराया। उन्होंने कहा, ‘फखर आउट नहीं थे। जब 26 कैमरे उपलब्ध हैं तो तीसरे अंपायर ने केवल दो एंगल ही क्यों देखे? अगर फखर टिके रहते तो मैच का रुख बदल सकता था।’

पाकिस्तान टीम का आधिकारिक विरोध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान टीम मैनेजर नवेद अकरम चीमा ने मैच रेफरी और अंपायरों को ईमेल लिखकर इस निर्णय पर आपत्ति दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान मैनेजमेंट का कहना है, ‘टीवी अंपायर ने सभी एंगल्स को जांचा ही नहीं। सबूत इतने स्पष्ट नहीं थे कि फखर को आउट दिया जा सके।’ फखर जमान 15 गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए और पवेलियन लौटते समय निराश नजर आए। उन्होंने डगआउट जाते वक्त कोच माइक हेसन से भी बातचीत की, जो अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …