बुलंदशहर जिले के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव रानीयवाला में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव के बाहर बाजरे के खेत में 40 वर्षीय मजदूर ध्यान सिंह का शव बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी पत्थर की पटिया से वार कर निर्मम हत्या की गई है।
ध्यान सिंह कल शाम से लापता था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिवार का आरोप है कि ध्यान सिंह की हत्या गांव के ही एक ठेकेदार ने कराई है। परिजनों का कहना है कि मजदूरी के पैसों को लेकर ठेकेदार से विवाद चल रहा था और इसी रंजिश में उसकी जान ली गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बाइट: श्यामवीर (मृतक के चाचा) ने कहा कि ध्यान सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। ठेकेदार ने उसका पैसा दबा रखा था और बार-बार मांगने पर यह घटना घटी है।
बाइट: पूर्णिमा सिंह (सीओ खुर्जा) ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। प्राथमिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal