Friday , December 5 2025

रायबरेली अटौरा विद्युत सब स्टेशन में जेई पर फर्जीवाड़े का आरोप, संविदा कर्मचारी ने डीएम से शिकायत की

रायबरेली: अटौरा विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत कैश काउंटर संविदा कर्मचारी जितेन्द्र यादव ने जेई संजय भारती पर गंभीर फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं। जितेन्द्र यादव का दावा है कि जेई संजय भारती ने विद्युत कनेक्शन में मनमानी तरीके अपनाते हुए सरकारी दस्तावेजों में गड़बड़ी की है।

जितेन्द्र के अनुसार, जेई संजय भारती कम दूरी दिखाकर अधिक खंभे, तार और लेबर चार्ज सरकार के रिकार्ड में दर्ज कर आर्थिक नुकसान करवा रहे हैं। इसके लिए जेई ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं, जिससे राज्य सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है।

संविदा कर्मचारी ने बताया कि जब उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की, तो जेई संजय भारती ने उन्हें धमकाया। इस धमकी और अनुचित कार्यवाही से आहत होकर जितेन्द्र यादव ने डीएम रायबरेली से मुलाकात की और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। उन्होंने संबंधित जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है।

डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद, जितेन्द्र यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि दोषी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए और सरकारी धन की हानि को रोका जाए।

बाइट – जितेन्द्र यादव:
“मैंने सही तरीके से काम करने की कोशिश की, लेकिन जेई द्वारा लगातार फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद धमकी दी गई। अब मैं डीएम से मांग करता हूँ कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …