Saturday , December 6 2025

बिना अनुमति चल रहा था मस्जिद निर्माण, हिंदू संगठन की आपत्ति पर ध्वस्त, 29 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ठाकुरद्वारा में बिना अनुमति मस्जिद निर्माण करने पर पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इससे पहले शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाकर उसे तुड़वा दिया। प्रशासन पूरे मामले में नजर बनाए हुए है।

ठाकुरद्वारा पुलिस ने गांव निर्मलपुर में बिना अनुमति के मस्जिद का निर्माण करने के आरोप में 29 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रविवार को कुछ लोग बिना अनुमति के गांव में मस्जिद का निर्माण कर रहे थे। इस मस्जिद का निर्माण करने का प्रयास करीब 15 वर्ष पहले भी किया गया था। उसे पुलिस ने रुकवा दिया था।

इसके बाद आरोपियों ने इसी स्थान पर रविवार को दोबारा से मस्जिद का निर्माण शुरू कर दिया। अधिकारियों से शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रुकवा दिया। इसके अलावा किए गए निर्माण कार्य को तुड़वा दिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

जिस पर हिंदू समुदाय के लोगों ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर बिना परमिशन के निर्माण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर एसडीएम ने इसकी जांच तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक को सौंपी थी। पुलिस ने चौकीदार भगवत सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया है।

इसमें हनीफ, मेहंदी हसन, अनीस, इकबाल, सायरा, फरहा नाज़, नाजिया, अब्दुल ,मुन्ने हाजी, रिफाकत, इंतजार, हुकूमत बाबू खान, छोटे, शहादत, छैला, कलवा, यूनुस ,नासिर ,मोमिना इरफान, बानो, मुन्नी, सकीना, असगरी, शमशेर मोमिन के नाम शामिल हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …