Wednesday , December 18 2024

YouTube बोलेगा आपकी भाषा…Google लाया कमाल का अपडेट, जानें कैसे करेगा काम

YouTube New Feature: गूगल ने यूट्यूब यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर रोल आउट किया है, जिससे आप किसी भी भाषा के वीडियो को अपनी भाषा में सुन सकेंगे। चलिए जानें कैसे…

YouTube New Feature: पिछले साल जून 2023 में यूट्यूब ने घोषणा की थी कि वह लोगों को उन भाषाओं में वीडियो का मजा लेने में मदद करने के लिए एक AI टूल की टेस्टिंग कर रहा है, जिन्हें वे नहीं समझते। टेस्टिंग के बाद कंपनी ने अब इसे आखिरकार रोल आउट कर दिया है। गूगल ने इस AI टूल को Automatic Dubbing नाम दिया है। इसकी मदद से आप किसी भी भाषा के वीडियो को अपनी भाषा में सुन सकेंगे, जो वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को ही बदल कर रख देगा। आसान शब्दों में कहें तो ये Automatic Dubbing टूल वीडियो को ट्रांसलेट करने का काम करेगा।

ये टूल तोड़ देगा लैंग्वेज बैरियर

यह क्रिएटर्स को ग्लोबल ऑडियंस से जुड़ने और लैंग्वेज बैरियर्स को तोड़ने में मदद करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस सुविधा के पीछे की टेक्नोलॉजी Aloud से आती है, जो एक डबिंग सर्विस है जो Google के Area 120 इनक्यूबेटर के तहत एक छोटे प्रयोग के रूप में शुरू हुई थी। नए टूल के साथ कंपनी इस लैंग्वेज बैरियर्स को तोड़ने वाली है और YouTube कंटेंट को सभी के लिए ला रही है, चाहे आप कहीं से भी हों या कोई भी भाषा बोलते हों। इस टूल से आप हर वीडियो को समझ पाएंगे।

इन भाषाओं में बदलेगा वीडियो

YouTube ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर को पेश किया। एक वीडियो को फ्रेंच से अंग्रेजी में डब किया गया, दूसरे को हिंदी से अंग्रेजी में और तीसरे वीडियो को अब नौ अलग-अलग भाषाओं में चेंज करके दिखाया गया, जिसमें अंग्रेजी (मूल), हिंदी, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, इतालवी, जर्मन, फ्रेंच और इंडोनेशियाई शामिल हैं। यह सुविधा दुनिया भर के क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है, हालांकि YouTube ने अभी इसे कुछ ही वीडियो में ऐड किया है।

लिप-सिंक नहीं कर सकता AI टूल

बता दें कि डब किया गया ऑडियो स्पीकर के होंठों की हरकतों से मेल नहीं खाता यानी ये AI टूल लिप-सिंक नहीं कर सकता, लेकिन फिर भी यह काफी बढ़िया है। कुकिंग वीडियो जैसी फास्ट स्पीड वाली वीडियो में भी, डबिंग अच्छी तरह से काम करती है। वर्तमान में, Automatic Dubbing उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जो YouTube पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा हैं और knowledge और एजुकेशनल वीडियो शेयर करते हैं। YouTube का कहना है कि ये AI टूल नेक्स्ट अपडेट में अन्य तरह के वीडियो को भी सपोर्ट करेगा।

Check Also

महाराष्ट्र में कैसे होगा विभागों का बंटवारा? ये हो सकता है संभावित फॉर्मूला

Maharashtra Ministry Portfolio Distribution: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बने 1 महीना होने जा रहा …