— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 28, 2022
शाहनवाज दहानी का नाम बाद में किया गया शामिल
गौरतलब है कि थोड़ी देर बाद यह पता चला की प्लेइंग इलेवन में शाहनवाज दहानी का नाम दर्ज है, जिसके बाद वसीम अकरम के चेहरे पर थोड़ी मुस्कुराहट वापस आई। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्मस पर खूब शेयर किया जा रहा है।— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 28, 2022
अफगान के लोगों ने जाहिर की खुशी
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर एक और वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है भारतीय टीम की जीत के बाद अफगानिस्तान के लोग काफी खुश हैं। ट्विटर पर एक ‘ए एच’ नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जहां एक अफगान मैच जीतने के बाद टीवी पर हार्दिक पांड्या को चूमते नजर आए।भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी, जिसमें उन्होंने 26 रन देकर 4 विकेट चटके और हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ 33 रन की पारी के बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर ली।Congratulations to all our brothers. Indians And Afghans🇦🇫🇮🇳. We the people Afghanistan celebrating this victory with or friend country indian people. #India #ViratKohli𓃵 #pandya #INDvsPAK pic.twitter.com/FFI5VvKE0d
— A H (@YousafzaiAnayat) August 28, 2022